वेब सीरीज का चलन जब से शुरू हुआ सेंसरशिप तो जैसे ख़त्म ही हो गई है। ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अब खुलेआम गाली गलौज़ और सेमी पॉर्न सीरीज़ दिखाई जा रही है। प्रोड्यूसर इसी तरह के कंटेंट पर पैसा लगा रहे हैं और इसे ही बढ़ावा मिल रहा है। बिहारी दर्शक जितने प्यार से अच्छी कंटेंट वाली मूवी को हिट करवा देते हैं, उसी तरह गलत कंटेंट वाली सीरीज़ में एक्टर से लेकर सारी टीम को कटघरे में भी खड़ा करवा देते हैं।
हाल ही में पटना में अजय देवगन की आने वाली फिल्म थैंक गॉड को लेकर कई लोगों के खिलाफ परिवाद दयार हुआ था। उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। पटना में अजय देवगन और उनकी मूवी टीम के सदस्य के खिलाफ परिवाद दायर होने के बाद, अब बॉलीवुड जगत की नामचीन प्रोड्यूसर एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
बेगूसराय सिविल कोर्ट ने वेब सीरीज ट्रीपल एक्स सीजन-2 को लेकर जारी किया है। इस वेब सीरीज में फौजी की पत्नी को लेकर शर्मनाक सीन दिखाने पर आपत्ति दर्ज की गई थी। सेना का अपमान मानते हुए पिछले साल बेगूसराय कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था। इसी मामले को लेकर कोर्ट ने एकता कपूर और शोभा कपूर (एकता कपूर की मां) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।