बलिया। रसड़ा के मथुरा पीजी कालेज में किताबें उपलब्ध नहीं कराने के साथ ही शौचालय, साइकिल स्टैंड की व्यवस्था नहीं होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को दोपहर में कालेज गेट के पास प्राचार्य व कुलपति का पुतला फूंका। छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि दो वर्ष से नई शिक्षा नीति लागू होने के बावजूद महाविद्यालय में किताबें उपलब्ध नहीं होन, शौचालय व साइकिल स्टैंड की व्यवस्था नहीं किए जाने से उन्हें दिक्कतें हो रही है।
उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कालेज प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है। किताबें उपलब्ध नहीं होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पुतला फूंकने वालों में दीपक गौतम राहुल, सरफराज अली छोटू, बादल राठौर, अमरेश कुमार, रणधीर कुमार, इमरान अहमद, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, राधिका, अंकिता, पूजा, सरिता, तनु, श्वेता, जीशान अहमद, रोहित यादव, विशाल कुमार, मन्नान अहमद, विपिन कुमार, राकेश, मुकेश आदि रहे।