Bakwas News

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर का चार नम्बर गेट किया गया बंद, मन्दिर चौक से भेजे जा रहे दर्शनार्थी

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर का गेट नम्बर चार अचानक बंद कर दिए जाने से दर्शनर्थियों मे अचानक चर्चा का विषय बन गया हालांकि इस गेट के बाए वाले रास्ते से दर्शनार्थियों को मन्दिर चौक से होते हुए बाबा के धाम तक जाने दिया जा रहा है। दर्शनार्थी मोबाईल और बैग लेकर मन्दिर तक जा रहे है इसे प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है यदी यह व्यवस्था ठीक लगी तो इसे लागू कर दिया जायेगा। हालांकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने पिछले दिनों मन्दिर मे आम दर्शनार्थियों की सुविधा का हवाला देते हुए दर्शन की व्यवस्था मे शीघ्र बदलाव का संकेत दिया था लेकिन यह नहीं बताया गया था की बदलाव क्या होने वाला है। वाराणसी मण्डल के कमिश्नर की अध्यक्षता मे पिछले दिनों बैठक हुई थी जिसमे नई व्यवस्था पर चर्चा के बाद उसे मूर्तरूप देने का विचार किया गया था। लेकिन गेट नम्बर चार को शनिवार के दिन से ही बंद कर दिया गया है लेकिन दर्शन करने आए दर्शनार्थी इसे समझ नहीं पाएरविवार को दूसरे दिन भी गेट बंद होने से हलचल तेज हो गई और लोग गेट नम्बर चार के अचानक बंद होने का कारण तलाशने लगे!मन्दिर प्रशासन की तरफ से कोई उचित जवाब न मिलने से लोग और भी परेशान हो गए। चर्चा है की विशाल गेट नम्बर चार से अब वीवीआईपी की ही इंट्री होंगी। आपात स्थिति मे इस गेट का प्रयोग किया जायेगा क्योंकि इस रास्ते से सीधे गर्भगृह तक जाया जा सकता है!

वीवीआईपी इससे सीधे आगे आयेंगे और दर्शन कर लौट जायेगे। अब दर्शनार्थियों को इस गेट के बाए वाले रास्ते से मन्दिर चौक की तरफ भेजा जा रहा है मन्दिर चौक मे लाकर आदी की व्यवस्था है। दर्शनार्थी वही बैग मोबाईल इत्यादि समान रखकर गर्भगृह की तरफ दर्शन करने जायेगे। सूत्रों ने यह भी बताया गया की इस नई व्यवस्था को प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है लेकिन मन्दिर प्रशासन इसी व्यवस्था को लागू करने के मूड मे है!इस मामले मे कुछ अफसरों का दबी जुबान मे कहना है की मन्दिर प्रशासन यहाँ प्राइवेट सिक्योरिटी को यहाँ हावी करना चाह रही है। मन्दिर प्रशासन के कर्मचारियों का कहना है की प्रोटोकाल के आड़ मे पुलिस कुछ ज्यादा ही मनमानी करती थी अब सबकुछ मन्दिर प्रशासन की मंशा के अनुरूप ही होगा।

 

एडीसीपी सक्योरिटी डीजीपी ऑफिस से हुए सम्बद्ध

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर मे बिना टिकट पड़ाव को पांच हजार रुपए देकर सीधे गर्भगृह मे बाबा को स्पर्श कर दर्शन के मामले ने तूल पकड़ लिया है इस मामले मे एडीसीपी सक्योरिटी अजय कुमार सिँह डीजीपी ऑफिस से सम्बद्ध कर दिए गए है। दरअसल पिछले दिनों दिल्ली से एक दर्शनार्थी बाबा का दर्शन करने के लिए काशी आया था वह दर्शन करने के बाद अपने घर लौट गया यहाँ तक तो मामला ठीक था और इसकी किसी को जानकारी नहीं हो पाई लेकिन उस दर्शनार्थी ने दिल्ली लौटकर ट्वीट किया की मैंने कोई टिकट नहीं कटाया और मन्दिर के पंडे को पांच हजार रुपए देकर बाबा का विधिवत पूजन दर्शन किया मुझे किसी सुरक्षाकर्मी ने रोका टोका नहीं। उसके इस ट्वीट के बाद मन्दिर प्रशासन सहित आला अधिकारियो मे खलबली मच गई मामला दो से तीन दिन पुराना है। इस मामले मे करवाई भी हो गई लेकिन अधिकारी अभी भी मौन है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment