- कुल एनआर 135, नामांकन हुआ 116
गड़हनी (भोजपुर)। 20 अक्टूबर को होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर नव सृजित नगर पंचायत गडहनी के प्रखण्ड कार्यालय मे चल रहे 16 सितम्बर से नामांकन का दौर आज शनिवार को चुनावी उत्सवी माहौल मे सम्पन्न किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता श्वेता मिश्रा ने बताया कि अन्तिम दिन 14 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया जिसमे मुख्य पार्षद के लिए एक उपमुख्य पार्षद के लिए चार और वार्ड पार्षद के लिए 9 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि 14 सितम्बर से अब तक कुल 135 लोगो ने एनआर कटवाया था जिसमे से 116 लोगो ने अपना नामांकन कराया। शेष 19 लोग किसी कारणवश अपना नामांकन पर्चा दाखिल नही कर सके।उन्होने बताया कि अभी तक मुख्य पार्षद के लिए 11, उपमुख्य पार्षद के लिए 14, और वार्ड पार्षद के लिए 91 जिसमे वार्ड संख्या एक से 5, वार्ड दो से 9, वार्ड तीन से 5, वार्ड चार से 12, वार्ड पांच से 7, वार्ड छः से 10, वार्ड सात से 7, वार्ड आठ से 7, वार्ड नौ से 9, वार्ड दस से 5, वार्ड ग्यारह से 10 और वार्ड बारह से 5 वार्ड प्रत्याशियो सहित कुल 116 प्रत्याशियो का नामांकन किया गया। वहीं रविवार 25 सितम्बर को समीक्षा की जायेगी और 27 से 29 तक नाम वापसी लिया जायेगा।