केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. दौरे के पहले दिन वे पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित करेंगे. रैली के बाद किशनगंज पहुंचेंगे. शाम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद किशनगंज के लाइनपाड़ा स्थित बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीमा का जायजा लेंगे. अमित शाह सीमा सुरक्षा को लेकर बीएसफ और एसएसबी के वरिष्ठ अफसरों के साथ भी बैठक करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री शुक्रवार को 12:10 बजे विशेष विमान से पूर्णिया के चूनापुर स्थित सैन्य हवाई अड्डे पर उतरेंगे.
