खबर रोहतास जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत नीमा गांव में दो युवकों ने एक पड़ोसी युवक को रॉड से पीट कर मार डाला। मृतक युवक पाली पासवान के भाई छोटन पासवान का आरोप है कि पड़ोस के ही दो युवकों ने रॉड से पीट कर पाली पासवान को घायल कर दिया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम हेतु लाया है। जहां घटना को लेकर बताया गया कि पड़ोस के दो युवक ने नीमा के रहने वाले पाली पासवान को गाली गलौज करने लगा। जहां मना करने पर पड़ोस के दो युवक ने रॉड सहित धारेधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम में रेफर किया गया जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई।