Bakwas News

मेनू Close
Close

घाघरा नदी में नहाते समय लापता हुए दो युवक

बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के सामने गुरुवार को सरयू नदी का छाड़न पार करते समय दो युुवक लापता हो गए। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गयी। बाढ़ के पानी में डूबे युवकों की तलाश जारी है।

 

खरीद दलित बस्ती निवासी किशन कुमार (19) पुत्र चन्देश्वर राम एवं अनीश कुमार (20) पुत्र उमेश राम अपने हमउम्र युवकों के साथ गुरुवार को गांव के सामने सरयू नदी के छाड़न को पार कर रहे थे, तभी डूबने लगे। इस दौरान कुछ बच्चे तो स्वतः प्रयास कर पानी से बाहर आ गए, जबकि कुछ को आसपास मौजूद लोगों ने बचा लिया। वहीं, किशन व अनीश गहरे पानी में डूब गए। युवकों के डूबने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, अफरा-तफरी मच गयी। कुछ तैराक लोगों ने पानी में उतर कर काफी तलाश किया, किन्तु डूबे बालकों का पता अब तक नहीं चल पाया है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव पानी में डूबे युवकों की तलाश के लिए गोताखोर बुलाने के प्रयास में जुटे है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment

17:00