बलिया। नगर पालिका की अंतिम बोर्ड की बैठक बुधवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया। सभासदों के विरोध के चलते एक भी प्रस्ताव पर विचार-विमर्श अथवा अनुमोदन नहीं हो सका। बवाल के बीच चेयमरमैन बैठक से निकलकर बाहर चले गये। बोर्ड की बैठक को लेकर नगर पालिका कार्यालय पर पुलिस व पीएसी के जवानों की तैनाती की गयी थी। अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही दोबारा बैठक बुलायी जायेगी।
करीब 11 माह बाद नगर पालिका बोर्ड की बुधवार को बैठक बुलायी गयी थी। इसमें 12 बिंदूओं पर चर्चा तथा प्रस्ताव होना था। इसके लिये नपा कार्यालय सुबह से ही छावनी में तब्दील हो चुकी थी। पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। दोपहर एक बजे से शुरु हुई बैठक में चेयरमैन, ईओ के साथ ही सभासद तथा उनके प्रतिनिधि पहुंचे थे। निर्धारित वक्त से कुछ देर से शुरु हुई बैठक के बीच कुछ देर बाद ही हंगामा होने लगा। इसके बाद बाहर मौजूद फोर्स बैठक कक्ष में पहुंच गयी। कुछ देर बाद चेयरमैन अजय कुमार बैठक कक्ष से बाहर निकले तथा बाइक पर बैठकर चले गये। नपा सूत्रों की मानें तो बोर्ड की बैठक में जिन प्रस्तावों पर चर्चा होने वाली थी उनमें गड़हा मुहल्ला में अर्धनिर्मित शॉपिंग काम्पलेक्स का नामकर महर्षि भृगु शॉपिंग काम्पलेक्स करना, शॉपिंग काम्पलेक्स के आंवटन के मानको की स्वीकृति, नपा के सेवा प्रदाता आर्यन ग्रुप को हटाने, आउटसोर्सिंग जल-कल, कम्प्यूटर विभाग, लाइट विभाग के कर्मचारियों के पांच माह के भुगतान, 15वें वित्त किये गये नाला, लाइट, अनटाईड के कार्य, ठकेदार के लिये बिल भुगतान सत्यापनोपरांत, सफाई कर्मचारियों को वर्दी, उपकरण प्रदान करने, स्वकर प्रणाली की स्वीकृति, निर्माण विभाग के कार्यालय बनाने, यूजर चार्ज की वसूली, 30, 50 व 70 करने, 25 वार्डो की नाली, सड़क मरम्मत आदि शामिल था। हालांकि बैठक शुरु होते ही नारेबाजी व हंगामा होने लगा। इसके बाद बगैर किसी कार्रवाई के बैठक समाप्त हो गयी। इस सम्बंध में नपा अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि बोर्ड की बैठक में सभी सभासद मौजूद थे। कुछ सभासद प्रस्तावित बिंदूओं पर विचार-विमर्श शुरु होते ही अपनी भुगतान की फाइल पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास करने लगे। उनका कहना है कि मना करने पर वह हंगामा करने लगे लिहाजा बैठक को समाप्त कर दिया गया। उनका कहना है कि बोर्ड की बैठक दोबारा ही जल्द कराई जायेगी।
पुलिस ने चेयरमैन को ही अंदर जाने से रोका
नपा बोर्ड की बैठक को लेकर बुधवार को नपा कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी ने कई बार नपा कार्यालय का चक्कर लगाया। नगर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिविल लाइन प्रभाकर शुक्ल, चौकी इंचार्ज बिचलाघाट अमरजीत यादव, चौकी इंचार्ज मंडी नागेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे। एक दर्जन जवानों को नपा के मुख्य गेट पर मुस्तैद किया गया ताकि कोई बाहरी व्यक्ति परिसर में दाखिल न हो सके। बताया जाता है कि बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिये पहुंचे चेयरमैन अजय कुमार को ही पुलिस के जवानों ने रोक दिया। शायद उन्होंने चेयरमैन को पहचाना नहीं। इसी बीच मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि यह नपा अध्यक्ष हैं, इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनको अंदर जाने दिया।