बलिया। बलिया- बांसडीह मार्ग पर सोमवार की देर रात बांसडीह से बलिया की तरफ आ रही कार बांसडीहरोड के साहोडीह के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया।
घायलों में दुबहड़ थाना क्षेत्र के बसरिकापुर निवासी अमन श्रीवास्तव व मुकेश यादव तथा आमघाट निवासी सुधीर यादव शामिल हैं। घायल अमन की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।