पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नवगठित पार्टी का बीजेपी में विलय भी करेंगे।
80 वर्षीय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे।