Bakwas News

ज्ञानवापी मामले में अदालत के फैसले के बाद बढ़ी पुलिस प्रशासन की चौकसी

वाराणसी। ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले में अदालत के फैसले के बाद से पुलिस प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए ज्ञानवापी समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय फोर्स के साथ बराबर चक्रमण करते रहे। फोर्स को बराबर सतर्कता बरतने की हिदायत देते रहे। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पहले ही सभी थानों को अलर्ट कर रखा है। हालांकि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित जिस ज्ञानवापी मस्जिद है, वहां पहले से ही तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। यहां पर पांच स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका कम है। प्रशासन इस क्षेत्र पर विशेष नजर बनाए हुए है।

शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी समेत विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। इसके अलावा नई सड़क, जैतपुप्रशासनरा, पक्की बाजार, रामनगर, लोहता, मिर्जामुराद समेत विभिन्न थानों की पुलिस चौकसी बरत रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment