तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान 10 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।
सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान सिकरहटा से 10 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतास के कच्छवा गांव निवासी बिचारी खरवार के पुत्र सर्वेश कुमार और स्व. पुनीत पासी के पुत्र सुरेंद्र पाल के रूप में किया गया। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों से सघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।