कैमूर (भभुआ) । पहले और आज के पढ़ाई लिखाई में काफी बदलाव देखा जा रहा है। आज के बच्चो में पढ़ाई लिखाई के साथ ही साथ यह सोच धारण कर लेते हैं कि मुझे कुछ करना है। आजकल के बच्चो का झुकाव ज्यादा विज्ञान की तरफ देखा जा रहा है।
एक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिनमे कई क्लास के छात्र छात्राओं ने अपने कलाओं को प्रदर्शित किया था जिसमे क्लास 5 का आयुष कुमार गौरव ने एक स्मार्ट सिटी का कल्पना किया था ।जिसमें स्कूल, पार्क, हॉस्पिटल, लाइट, वाईफाई इंटरनेट सहित तमाम व्यवस्था की गई थी। जहां मोहनिया विधायिका संगीता कुमारी ने 100 में से 99 अंक दिया। वही क्लास 8 की दीक्षा कुमारी ने ग्लोबल वार्मिंग बनाकर दर्शाया था कि इससे नुकसान कितना होता है जिसमें विधायक संगीता ने 100 में 100 देकर बच्चो के मनोबल को बढ़ाने का काम किया।