मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा स्थित हेमनारायण गली में पुलिस ने लकड़ी लदी पिकअप वैन से 17 बोतल विदेशी शराब जब्त की। चालक रवींद्र भगत को भी गिरफ्तार कर लिया। ब्रह्मपुरा थानेदार अनिल गुप्ता ने बताया कि चालक से शराब सिंडिकेट की जानकारी ली जा रही है।
दूसरी तरफ मोतीपुर पुलिस ने एनएच 28 पर पंसलवा चौक के पास कार से नौ कार्टन शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में दिल्ली का राहुल कुमार, हर्ष पाल और राम सेवक है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि धंधेबाज दिल्ली से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर शहर जा रहे थे। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, सरैया थाना के मणिकपुर चौक के पास एक मार्केट में छापेमारी कर 10 लीटर कच्ची शराब सहित धंधेबाज अरुण राय को गिरफ्तार किया गया।