Bakwas News

70 लाख की लागत से बनेगा उप डाकघर, सांसद ने किया शिलान्यास

  • 70 लाख की लागत से बनेगा गुलवारा मधुबन उप डाकघर। संयुक्त रुप से शिवहर सांसद रमा देवी और मधुबन विधायक राणा रंधीर ने किया शिलान्यास
  • आजादी के पूर्व से है मधुबन उप डाकघर
  • 1980 में पूर्ण रूप से अस्तित्व में आया था और मधुबन का उपडाकघर
  • बीते कुछ वर्ष पूर्व से किराए के मकान में चल रहा था उपडाकघर

मोतिहारी जिले के मधुबन प्रखंड का उपडाकघर बहुत दिनों से नरकीय स्थिति को झेल रहा था।। या यू कहे तो किराए के मकान में अपना समय गुजार रहा था। लंबी जद्दोजहद और कानूनी कार्रवाई के बाद आखिरकार मधुबन प्रखंड के गुलवारा मधुबन उप डाकघर का भवन निर्माण और शिलान्यास समारोह संपन्न हो गया है। शिलान्यास के साथ ही मात्र छह महिने में बनकर तैयार किया जाना है। जिसका शुभ शिलान्यास शिवहर सांसद रमा देवी और बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री सह मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। वही डाक अधीक्षक मोतिहारी, रामनाथ शर्मा ने बताया कि 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस डाकघर में आम लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही डाक अधीक्षक ने बताया कि सरकार द्वारा जारी सभी सुविधाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाएगा।

आरोप डाक कर्मी के द्वारा ठेकेदार पर लगा है कि  पुराने डाक घर के सामानों को बेचकर मुनाफा अपने पास रख लिया है। डाक अधीक्षक की माने तो पुराने उपडाकघर के सभी सामानों की रखवाली सरकारी स्तर से की जानी चाहिए। जबकि ठेकेदार ने मनमाने तौर पे खुद बेच दिया है। इस बड़े आरोप की जांच हेतु विधायक ने डाककर्मी को आश्वस्त किया और ठेकेदार पर
एफआईआर करने का भी आश्वासन दिया है।

ASHOK
Author: ASHOK

....

Leave a Comment