समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल के डॉक्टर श्री कृष्ण नगर स्टेशन गढ़पुरा के निरीक्षण से इसके विकास की आस जगी है। उन्होंने यहां की प्रमुख समस्याओं से अवगत हुए। स्टेशन की साफ-सफाई के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में अंधेरे रहने पर उन्होंने एतराज जताया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस पर तुरंत ध्यान देने को कहा। वे जर्जर पहुंच पथ का भी जायजा लेने गए।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से इस की स्थिति गड़बड़ है। इस पर डीआरएम ने आश्वासन दिया कि इसकी मरम्मती जल्द कराई जाएगी। स्टेशन के सामने शेड की आवश्यकता को लेकर भी उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वह लगभग 20 मिनट तक रहे। मौके पर स्टेशन मैनेजर प्रेम कुमार शर्मा के साथ ही रेलवे से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।