Bakwas News

भोजपुर : पनवारी में सर्प दंश से 08 वर्षीय बच्चे की मौत

 

तरारी प्रखंड अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव में सांप काटने से एक 08 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान पनवारी गांव निवासी संजय पासवान के 08 वर्षीय पुत्र रिमांशु कुमार बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार बच्चा सो रहा था उसी दौरान सांप ने काट लिया। कुछ देर के बाद जब बच्चे को उल्टी दस्त होने लगा आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे निजी अस्पताल लाया गया जहां बच्चे की हालत देख चिकित्सक ने आरा रेफर कर दिया।

जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । परिजनों ने जब सांप को घर में देखा तो सांप को मार डाला। रिमांशु के मौत के बाद गॉव में मातम छाया हुआ है। रिमाशु के मौत से माँ का बुरा हाल ह्रै। रिमाशु की मौत की खबर सुन पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने परिजनो सें मिल शोक संवेदना व्यक्त किया ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment