शिक्षक दिवस के अवसर पर भोजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी सहित निजी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरू शिष्य परंपरा की महत्ता पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। लोगों ने इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया।
आरा, उदवंतनगर, सन्देश, सहार, अगिआंव, गडहनी, चरपोखरी, पीरो, बिहियां, शाहपुर, जगदीशपुर, बडहरा, कोइलवर और तरारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र एवं शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति स्व. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया। इस अवसर छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार से एक शिक्षक उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति के पद तक पहुंचे। शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में छात्रों ने अपने गुरू को उपहार भी भेंट किया।