तरारी और ईमादपुर पुलिस ने अलग – अलग मामलों में छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार मारपीट के मामले में बन्धवा निवासी हरि प्रसाद व हरिद्वार भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वही दुसरी ओर ईमादपुर पुलिस ने अलग – अलग मामले में आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ईमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार के अनुसार पूर्व के मामलें में फरार चल रहे अभियुक्तो को न्यायलय सें निर्गत वारंट के आधार पर जगजीवनापुर निवासी विनय सिंह व गौतम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर व एक ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।गिरफ्तार चालक कच्छवा थाना क्षेत्र के महराजगंज निवासी सुनील गोस्वामी बताया जा रहा है वही ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर छोङ फरार हो गया।