Bakwas News

बीजेपी के शाहनवाज को हराने वाले तसलीमुद्दीन के पुत्र शाहनवाज को मिला ताज

नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाई है। इस बार सरकार में RJD के चेहरे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। आज पटना में हुए शपथ ग्रहण समारोह में RJD के शाहनवाज को कैबिनेट में शामिल किया गया है। पिछली नीतीश सरकार में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन मंत्री थे। शाहनवाज केंद्र में भी मंत्री रहे हैं। ये किशनगंज लोकसभा सीट से एक बार तसलीमुद्दीन को हरा चुके हैं और एक बार हार भी चुके हैं।

तसलीमुद्दीन के बेटे हैं शाहनवाज आलम
शाहनवाज हुसैन को शाहनवाज आलम के पिता तसलीमुद्दीन किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से हरा चुके हैं वहीं भाजपा के शाहनवाज ने भी तसलीमुद्दीन को एक बार हराया है। भाजपा से गठबंधन के दौरान नीतीश सरकार में शाहनवाज हुसैन मंत्री थे अब महागठबंधन की सरकार में RJD के शाहनवाज को जगह दी गयी है। शाहनवाज आलम के पिता भी राजनीति में सक्रिय रहे हैं।

मीडिया के सामने छलका था शाहनवाज हुसैन का दर्द 
भाजपा से नीतीश का गठबंधन टूटने के बाद शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली से जब उन्होंने पटना के लिए  उड़ान भरी तब वो बिहार सरकार में मंत्री थे जब पटना में उतरे तो पता चला कि सरकार ही चली गयी।

मजबूत समीकरणों के आधार पर नीतीश कैबिनेट का गठन
नीतीश कुमार ने हर तरीके के समीकरणों को साधते हुए नई कैबिनेट का गठन किया है। नितीश ने महागठबंधन की हर पार्टी और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री पद सौंपा है। शाहनवाज हुसैन की जगह शाहनवाज आलम अब कैबिनेट में शामिल हैं। RJD से सबसे ज्यादा मंत्री बनाये गए हैं।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment