बुधवार को पीरो में स्कूली छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में सीबीएससी सेंट्रल स्कूल पीरो के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नेतृत्व सीबीएससी सेंटल स्कूल के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने किया।
मौके पर भाजपा के कई दिग्गज कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। नगर परिषद् पीरो की विभिन्न सड़कों से होते हुये तिरंगा यात्रा में शामिल लोग पड़ाव मैदान पीरो पहुचे। पड़ाव मैदान पहुंचते ही तिरंगे की आन बान शान का परिचय दिया।
स्कूल के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने तिरंगे के महत्व को समझाते हुये छात्रों को देश की रक्षा के लिये आगे आने का आह्वान किया।