तरारी के किसानों को यूरिया की किल्लत होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूरिया लेने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न खाद दुकानो का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
किसान राधेश्याम सिंह उर्फ छोटे सिंह, भारतीय किसान संगठन संघ भोजपुर जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, बाके बिहारी राय, अयोध्या पांडे, सीताराम राय समेत दर्जनों किसानों ने बताया यूरिया की खरीदारी करने के लिए विभिन्न खाद्य दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है सुबह से लेकर शाम तक यूरिया के लिए दुकान पर प्रतीक्षा करनी पड़ती है। शाम को थक हार कर पुनः वापस आना पड़ता है।
इस संबंध में किसान नेता कुरमुरी गांव निवासी राधेश्याम सिंह उर्फ छोटे सिंह ने कहा कि दुकानों पर यूरिया खाद और डाई खाद उचित मूल्य पर नहीं मिल रहा है। दुकानों पर किसानों को यूरिया का मूल्य ₹350 रुपया और डाई का मूल्य ₹1600 देना पड़ रहा है। पदाधिकारियों से बात करने पर बताया जाता है कि उचित मूल्य पर ही यूरिया और डाई मिल रहा है और पैक्स में कहीं भी खाद नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों की काफी परेशानियां हो रही है।