Bakwas News

बलिया : शिक्षा विभाग में नए तरीकों से होगी उपस्थिति की जांच

संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ मण्डल आजमगढ़ के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) रमेश सिंह ने विद्यालयों में शिक्षक-कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर बड़ा आदेश निर्गत किया है। डीआईओएस ने समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक (राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय) को निर्देशित किया है कि प्रार्थना सभा के समय समस्त अध्यापक-कर्मचारी व छात्रों का 15 सेकेण्ड का वीडियो बनाकर प्रतिदिन ग्रुप में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

डीआईओएस ने कहा है कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में 15 सेकेण्ड की प्रार्थना सभा प्रतिदिन निर्देशानुसार कराते हुए उसकी वीडियो अधोहस्ताक्षरी के वाट्सएप ग्रुप एवं ईमेल आईडी [email protected] पर उपलब्ध कराना है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। यह भी निर्देश दिया गया है कि 9454457523 को उस ग्रुप से जोड दिया जाय। उक्त निर्देश का कड़ाई से समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment