प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीरो नगर परिषद में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की बैठक पीरो के महावीर मोहल्ला मे हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार पांडे और संचालन आईटी सेल अध्यक्ष प्रबीन मिश्रा ने किया । बैठक का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।
बैठक मे हर घर तिरंगा को लेकर महिला मोर्चा के द्वारा रैली निकाली जाएगी एवं राष्ट्र के प्रती लोगों को अपने घरे पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा 11 , 12 , 13 अगस्त को प्रभातफेरी, जनसंपर्क, मोटरसाइकिल रैली के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं 14 अगस्त को विभाजन की विभिषका पर नुक्कड़ सभा किया जाएगा। बैठक के बाद तिरंगा वितरण के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
बैठक में रजनीश मिश्रा, मनीष कुमार, संतोष कुमार, युवा समाजसेवी आजाद तिवारी, भाजपा के वरीय नेता नारायण साह, पप्पू राय, अरुण पांडे, आशीष कुमार, विकास कुमार, पंकज त्रिपाठी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।