Bakwas News

गाजीपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज में पूर्व मंत्री ने किया बूस्टर डोज का शुभारंभ

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार के द्वारा आमजन को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण उपलब्ध कराया गया है। निशुल्क बुस्टर डोज वैक्सीनेशन के विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज में निःशुल्क कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज कैंप का पूर्व मंत्री डॉ संगीता बलवंत ने फीता काटकर उद्घाटन किया और बूस्टर डोज लगवाया। उद्घाटन करते हुए डॉ संगीता बलवंत ने सभी लोगों को जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराने के लिए अपील की। इससे कि लोग इस महामारी से लड़ सके।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भानू जायसवाल, रविंद्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, विनोद चौरसिया, अनिल जायसवाल, प्रधान नंदू पासी, अमित सिंह, विकास, अमित चौरसिया हैप्पी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment