बैरिया पुलिस ने ने छपरा (बिहार) के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा निवासी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले इलाके से हुई ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की घटना में वह आरोपित था। उसके गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उसका एक अन्य साथी बिहारी यादव अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।