Bakwas News

गांधी चौक के पास फुटपाथी दुकानों पर गिरा पीपल के विशाल पेड़ की दो टहनी, टला बड़ा हादसा

बोधगया में गांधी चौक के पास बुधवार की सुबह पीपल के विशाल पेड़ की दो बड़ा टहनी एक साथ फुटपाथी दुकानों पर गिर गया। टहनी के गिरते ही आसपास में अफरातफरी मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन ठेला पर व सड़क किनारे लगे फल, सब्जी आदि अन्य घरेलू सामानों का लगभग चार-पांच दुकान गिरे हुए पेड़ की टहनी से दब गया और सामान भी बर्बाद हो गया। साथ ही फल विक्रेता गोदाम रोड निवासी मो. शमीर उर्फ काजू का बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दूसरा फल विक्रेता मो. अख्तर को हल्की चोटें लगी। जिसके बाद उसे बोधगया सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह फुटपाथी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगा रहे थे। इसी बीच एक साथ पेड़ का दो टहनी टूटकर बीच सड़क पर गिर गया। जिसके कारण कुछ दुकानदारों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा और आवागमन भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा मामले की सूचना बोधगया नगर परिषद कार्यालय व थाना को दिया गया। लोगों ने कहा कि सुबह का समय होने के कारण गांधी चौक के पास भीड़भाड़ कम था। नहीं तो और कुछ देर बाद वहां पर पेड़ या टहनी गिरता तो वहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन किसी तरह वह टल गया और लोग बाल-बाल बच गए। लगभग दो घंटे बाद नगर परिषद की टीम ने बीच सड़क पर गिरे टहनी को काटकर हटाया। इसके आवागमन सामान्य हुआ। बतादें की लाल पत्थर व गांधी चौक के आसपास से अतिक्रमण हटाने की काफी प्रशासनिक कोशिश हुई। खुद एसडीओ व एसडीपीओ ने कमान संभाला और अतिक्रमणकारियों को हटाया। लेकिन वह करवाई महज खानापूर्ति बनकर रह गया। अगर समय रहते गांधी चौक को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है।


Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment