Bakwas News

दोस्तों ने मारी रोहित कुमार को गोली, जख्मी मुख्य आरोपी को पुलिस ने बनारस से किया गिरफ्तार

काराकाट थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में बुधवार की सुबह दो दोस्त मिलकर एक दोस्त को गोली मार दी है। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जख्मी का इलाज बनारस के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंच कर घटना स्थल से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतुस बरामद कर लिया है। वहीं घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मगरा निवासी स्व. सुनील यादव के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को उसके दोस्त रितेश कुमार उर्फ बाघवा पिता स्व. योगेंद्र यादव और एक अन्य ने मिलकर गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिजन जख्मी युवक को आनन फानन में बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहाँ चिकित्सक के अनुपस्थित होने पर तत्काल उस बनारस ले गए। जहाँ जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गई। घटना स्थल से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक अपराधिक प्रवृति का है। किसी मामले में वह जेल से हाल हीं में जमानत पर रिहा होकर आया है। जख्मी युवक खतरे से खाली बताया जाता है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment