Bakwas News

स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर तीन पर प्राथमिकी दर्ज

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सूर्यपुरा प्रशाखा क्षेत्र के सूर्यपुरा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाईपास कर तीन लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा। विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर सूर्यपुरा निवासी मुन्ना देवी पर 20368, नारायणपुर टोला निवासी श्रीराम पर 5468 व किरण देवी पर 13871 रुपये जुर्माना लगाया गया है। कनीय विद्युत अभियंता सूर्यपुरा आनंद कुमार ने बताया कि विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में सभी के विरुद्ध सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Leave a Comment