बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाईं में हुई सुरज कुमार हत्या कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रोहतास रौशन कुमार ने बताया कि दिनांक 05.06.25 को उक्त काण्ड के वादिनी मीरा कुंवर के द्वारा बिक्रमगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि उनका पुत्र सुरज कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पिता स्वः मदन राम ग्राम-धनगाई थाना-बिक्रमगंज दिनांक-03.06.25 के संध्या 04:00 बजे से लापता हैं। इस काण्ड के अनुसंधान के क्रम में दिनांक 08.06.25 को लापता सुरज कुमार का शव सूर्यपुरा थाना अंतर्गत नोनहर बाधार में स्थित एक कुएं से बरामद की गई। काण्ड के गंभीरता को देखते हुए इसके सफल उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष बिक्रमगंज, थानाध्यक्ष सूर्यपुरा एवं तकनिकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर इस काण्ड में संदिग्ध ग्राम धनगाई के एक विधि-विरुद्ध बालक को निरूद्ध कर उनसे विधिवत् पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा इस काण्ड का खुलासा करते हुए बताया गया कि मृतक सुरज कुमार उनके दोस्त एवं ग्रामीण थे जिनका प्रेम प्रसंग निरूद्ध किये गये विधि विरुद्ध बालक के चचेरी बहन से चल रहा था। निरुद्ध विधि-विरुद्ध बालक के द्वारा बताया गया कि मृतक सूरज कुमार का उसकी चचेरी बहन से बातचीत करना एवं मिलना जूलना उसे अच्छा नहीं लग रहा था इस कारण इनके द्वारा अपने चार अन्य दोस्तो के साथ मिलकर सूरज कुमार के हत्या की योजना बनाई गई। पूर्व से बनाई गयी योजना के अनुसार निरूद्ध किये गये विधि विरूद्ध बालक के द्वारा अपने अन्य चार दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 03.06.25 को धोखे से खाने पीने के बहाने मृतक सूरज कुमार को सूर्यपुरा थाना अंतर्गत नोनहर गॉव के बाधार में बुलाया गया। जहाँ इनलोगों के द्वारा मृतक सूरज कुमार का गला दबाकर हत्या कर दिया गया एवं शव को वहीं बगल में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया। इस काण्ड में निरूद्ध किये गये विधि-विरुद्ध बालक के निशानदेही पर काण्ड में संलिप्त उमेश कुमार उर्फ पवन उम्र 18 वर्ष पिता देवेन्द्र राम एवं सुनील कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुग्रीव राम दोनों ग्राम धनगाई थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है तथा इस काण्ड में संलिप्त दो अन्य विधि विरुद्ध बालक को ग्राम धनगाई से ही निरुद्ध किया गया है।
गिरफ्तार किये गये दोनों अभियोक्ति के अपरधिक इतिहास के संबंध में जाँच की जा रही है। इस काण्ड के सफल उद्भेदन में शामिल गठित टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है