Bakwas News

आँधी के साथ हुई झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में  तेज आँधी के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों को जहाँ राहत मिली है, वहीं कई बिजली के पोल और तार टूट गए तथा पेड़ ध्वस्त हो गए है। मंगलवार को दोपहर 2 बजे से बारिश शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक जारी रहा। बिते एक सप्ताह से भीषण गर्मी से परेशान को इस बारिश ने राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून के आगमन हो गई है। 19 जून तक बारिश होने का अनुमान है। बारिश के साथ आँधी भी आ सकती है। 20 जून के बाद बारिश हल्की पड़ जाएगी। उधर तेज आँधी के कारण इलाके में कई बिजली के पोल और तार टूट गए है। जिससे मंगलवार दोपहर 2 बजे से हीं विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बिक्रमगंज नटवार पथ पर कई पेड़ के ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से घंटों बाद आवागमन बहाल हो सका।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment