Bakwas News

शराब के नशे बाइक की सवारी कर रहे तीन गिरफ्तार

कछवां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर बाइक से जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया मुख्यपथ पर सवारी गांव के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भोजपुर जिला के तरारी थाना अंतर्गत करथ निवासी बिट्टू कुमार, संदीप कुमार यादव, तथा दीपक कुमार को पकड़ा गया। ये तीनों शराब का सेवन कर बाइक से जा रहे थे। बाइक जाँच करने के दौरान मुँह से शराब की बदबू आने पर जांच किया गया तो शराब सेवन किये जाने की पुष्टि हुई। जाँच के बाद तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment