Bakwas News

मलेरिया फाइलेरिया डेंगू का जहरीला दंश , 3 फीट उड़कर करता है हमला 5 दिन बाद व्यक्ति को 7 दिन के लिए बिस्तर पर लिटा देता है एशियन टाइगर उर्फ एडिज मच्छर* *

*मलेरिया फाइलेरिया डेंगू का जहरीला दंश , 3 फीट उड़कर करता है हमला 5 दिन बाद व्यक्ति को 7 दिन के लिए बिस्तर पर लिटा देता है एशियन टाइगर उर्फ एडिज मच्छर*

*

*संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर काटने से फैलता है मलेरिया*

*संक्रमित मादा कयूलेक्स मच्छर के काटने से होता है फाइलेरिया*

*एशियन टाइगर कहलाने वाला एडीज मच्छर उड़ता तो 3 फीट ही है लेकिन होता है आक्रामक प्रवृत्ति का इसके काटने से चिकनगुनिया , डेंगू फैलता है*

*एडीज मच्छर काटने के 5 दिन के बाद असर होता है जिसमें तेज बुखार उल्टी होना पेट दर्द मसूड़े से खून आना इत्यादि शामिल है*

*यह एडिज इजिप्टी प्रजाति का होता है यह एक छोटा सा गहरे रंग का बंधी हुई सफेद टांग वाला मच्छर है जिसे एशियन टाइगर भी कहते हैं*

*यह महेश 3 फीट की ऊंचाई तक ही हमला करता है क्योंकि इसकी क्षमता 3 फीट तक ही उड़ने की होती है इसलिए सामान्य तौर पर वह पैरों पर ही अपना दंश का प्रहार करता है*

*इंसान के अलावे यह जानवरों को भी अपना शिकार बनाता है यह उजाले में ही हमला करता है*

*बचने के उपाय*

*घर के आसपास गंदा पानी जमा ना होने दें कुलर गमले का पानी हमेशा बाहर करते रहें पानी की टंकियों को ढक कर रखें घर के खिड़कियों प्रवेश द्वार पर मच्छर की जाली वाले पल्ले ही लगाएं और मच्छरदानी का प्रयोग हर दिन करें*

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment