Bakwas News

स्नातक खण्ड 3 की परीक्षा बिक्रमगंज के तीन परीक्षा केंद्र पर पहले दिन शांतिपूर्ण सम्पन्न

बिक्रमगंज के सभी तीन परीक्षा केंद्रों पर स्नातक खंड 3 की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने बिक्रमगंज में स्नातक खण्ड 3 की परीक्षा के तीन परीक्षा केंद्र बनाया है। परीक्षा के पहले दिन सभी महाविद्यालयों में गेट पर सख्ती दिखी। परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में करीब 2800 अंजबित सिंह महाविद्यालय में करीब 1800 और इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज में 1600 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वीर कुंवर सिंह कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में 692 में से 690 और द्वितीय पाली में 1162 में से 1150 परीक्षार्थी उपस्थित हुए दोनों पाली मिलाकर 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ बिनोद सिंह ने बताया कि उनके यहां प्रथम पाली में 458 में से 455 और द्वितीय पाली में 545 में से 537 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों पाली मिलाकर 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अंजबित सिंह महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि यहां प्रथम पाली में 596 में 594 और द्वितीय पाली में 643 में 635 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। यहां कुल 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। स्नातक की परीक्षा सभी तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र किसी के निष्कासन की सूचना नहीं है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment