Bakwas News

दिनारा पुलिस ने आर्म्स एवं बाइक के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गुरुवार को डीएसपी कुमार संजय ने अपने नए अनुमंडल कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की । प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया कि 26 मार्च को करीब 11:30 बजे दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनसोई मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग को देखकर वह अपना बाइक विपरीत दिशा में घूमाकर भागने का प्रयास करने लगा । शक होने पर दलबल के सहयोग से इन्हें घेरकर पकड़ा गया । नाम व पता पूछने पर आकाश कुमार उम्र 19 वर्ष पिता नरेंद्र साह ग्राम जमरोढ़ बताया ।तत्पश्चात बाइक के संबंध में कागजात की मांग की गई तो किसी भी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया । जब बाइक का निरीक्षण किया गया तो एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 24 ए सी 4717 अंकित पाया ।सत्यापन के क्रम में जब एचडी मशीन से हीरो स्प्लेंडर बाइक रजिस्टर नंबर बीआर 24 ए सी 4717 का जांच किया गया तो पाया कि रजिस्टर नंबर के अनुसार जो चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर होना चाहिए ,उससे भिन्न चेचिस नंबर तथा इंजन नंबर उक्त गाड़ी में अंकित है । इस प्रकार बाइक में लगा नंबर प्लेट वास्तविक नंबर प्लेट से भिन्न पाया गया । एचडी मशीन से प्राप्त मोबाइल नंबर से जब संपर्क किया गया तो बाइक के मालिकों के द्वारा क्रमशः बताया गया कि स्प्लेंडर प्लस बाइक के चोरी होने पर नोखा थाना कांड संख्या 35/25 दर्ज कराया गया है । इस संबंध में पकड़ाए व्यक्ति से कड़ाई एवं सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मैं एवं मेरे साथी जिसमें धनजी कुमार उम्र 20 वर्ष पिता महेंद्र साह ,धीरज कुमार उम्र 18 वर्ष पिता श्रीराम साह तीनों ग्राम जमरोढ़ एवं मनीष कुमार उम्र 20 वर्ष पिता छोटेलाल साह ग्राम गिरधरिया ये सभी लोग मिलकर चोरी,छिनतई करते हैं एवं जो इस कार्य से पैसा मिलता है । तो जिसे हम सभी बराबर बराबर बांटकर मौज मस्ती करते है । उचित ग्राहक की खोज में मैं आया था लेकिन पुलिस के द्वारा मैं पकड़ा गया । तत्पश्चात विधिवत जब्ती सूची बनाकर एक बाइक एवं एक रियल कंपनी का स्मार्टफोन जब्त किया गया । इस संबंध में दिनारा थाना कांड संख्या 128/25 के आलोक में विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज किया गया । इस कांड के गिरफ्तार अभियुक्त आकाश कुमार से पूछताछ के क्रम एवं उनके मोबाइल के अवलोकन से यह पाया गया कि इस कांड के अभियुक्त चोरी एवं छिनतई में शस्त्र का भी प्रयोग करते हैं । डीएसपी ने बताया कि जब पुलिस सख्ती के साथ पूछताछ की तो बताया कि अगर मेरे साथी धीरज कुमार पिता श्रीराम साह ग्राम जमरोढ़ के घर पर अभी छापेमारी किया जाय तो कुछ हथियार बरामद होने की संभावना है । इस सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी हेतु जब धीरज कुमार के घर पर विधिवत छापेमारी की गई तो दो देसी कट्टा,एक लोहे का तलवार,एक बेसबॉल स्टिक,एक मोबाइल बरामद किया गया । इस संबंध में दिनारा थाना कांड संख्या 129/25 के आलोक में विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज किया गया । डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने दिनारा क्षेत्र के जमरोढ़ निवासी नरेंद्र साह के 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार,महेंद्र साह के 20 वर्षीय पुत्र धनजी कुमार एवं श्रीराम साह के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्प्लेंडर प्लस एक बाइक,दो देसी कट्टा,एक बेसबॉल स्टिक, एक लोहे का तलवार एवं दो स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया है । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है ।

Leave a Comment