Bakwas News

जीनियस 100 परीक्षा” के सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

गायत्री सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित “जीनियस 100 परीक्षा” में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संरक्षक संगीता शर्मा, आभा टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की प्राचार्या स्वेता प्रभात एवं निदेशक अभिजीत आनंद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी मनोज पाठक ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई। परीक्षा दो समूह में आयोजित की गई थी। कक्षा 1 से 5 तक प्रथम समूह तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को दूसरे समूह में रखा गया था।

प्रथम समूह (कक्षा 1-5) में
ओवरऑल टॉपर आर्यन अभिरीत पिता राहुल पासवान रहा। जिसे आयोजक द्वारा साइकिल, मेडल एवं प्रमाणपत्र से, द्वितीय स्थान पर रहे विशाखा राज (कक्षा 5, 86 अंक) पिता कमलेश साह को क्रिकेट किट, मेडल एवं प्रमाणपत्र से तथा
तृतीय स्थान: साक्षी कुमारी (कक्षा 4, 85 अंक) पिता मनीष कुमार एवं कुमार यश (कक्षा 3, 85 अंक) पिता उपेन्द्र शर्मा को कैरम बोर्ड, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। वहीं
दूसरे समूह (कक्षा 6-8) में
ओवरऑल टॉपर शुभम कुमार (कक्षा 7, 87 अंक) पिता जुगनू कुमार को साइकिल, मेडल एवं प्रमाणपत्र, द्वितीय स्थान पर रहे अभिनव सिंह (कक्षा 6, 85 अंक) पिता राम नारायण सिंह को क्रिकेट किट, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान तथा
तृतीय स्थान पर रहे हर्ष कुमार (कक्षा 7, 84 अंक) पिता राजू रंजन सिंह को कैरम बोर्ड, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी चयनित छात्र- छात्राओं को संतावना पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम की सफलता में प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें अमन सिंह, मनोज पाठक, अरविन्द तिवारी, आदित्य राज प्रमुख रूप से शामिल थे। संस्थान की संरक्षक संगीता शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस तरह की परीक्षाएं बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में सहायक होती हैं।”
विद्यालय के निदेशक अभिजीत आनंद ने कहा, “इस परीक्षा से छात्रों की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि हुई है। भविष्य में हम और अधिक शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे ताकि छात्रों को सीखने के नए अवसर मिल सकें। मुख्य अतिथि स्वेता प्रभात ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “आज के प्रतिभागी ही कल के नेता और वैज्ञानिक बनेंगे। हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र के छात्र इतनी उत्कृष्टता दिखा रहे हैं। “यह परीक्षा छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को भी बढ़ावा देने का कार्य किया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया। आयोजक समिति ने इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले वर्षों में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ताकि छात्रों को अपनी क्षमता दिखाने और सुधारने के अधिक अवसर मिल सकें।

Leave a Comment