Bakwas News

संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का हुआ समापन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के पारसा गांव में रविवार को संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का समापन हो गया। कामख्या नारायण पांडेय के सौजन्य से आयोजित संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ शनिवार को दोपहर में पुजारी राजेश मिश्रा उर्फ बाल व्यास के द्वारा भगवान श्रीराम और जानकी के पूजन से हुआ। जो 24 घंटे के उपरांत रविवार को दोपहर में संपन्न हो गया। बक्सर से आये कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से रामचरित मानस पाठ किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समापन के मौके पर पैक्स अध्यक्ष बबन पांडेय, भूषण मिश्रा, सान्तनु पांडेय, सुमंत पांडेय, आनंद पांडेय, गोतम तिवारी, संजय तिवारी, विनायक दत तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Comment