Bakwas News

सब्जी के कैरेट के नीचे से 220 पीस लेमन फ्रूटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

काराकाट थाना क्षेत्र से शराब तस्करी की अजीबो गजब मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक सब्जी के कैरेट के नीचे रखे 220 पीस लेमन फ्रूटी शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसआई रमन कुमार सिंह बताया की नियमित जांच के क्रम में बहुआरा काली मंदिर के समीप एक लूना बाइक चालक को रोका गया। जिसे जांच करने पर उसके बाइक के पीछे बांधे सब्जी की कैरेट से शराब बरामद किया गया। बताया की सब्जी की आड़ में शराब तस्कर 220 पैकेट लेमन फ्रूटी शराब छिपाकर ले जा रहा था। शराब कारोबारी नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव इंग्लिश गांव निवासी स्व. बैजनाथ गुप्ता के पुत्र जगनारायण गुप्ता बताया जाता है। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की शराब बनाने, बेचने और सेवन करने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को रघुनाथपुर बाल पर गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जहां से देसी शराब निर्माण के लिए निर्मित करीब एक हजार लीटर महुआ पास के साथ उपकरण व बर्तन को नष्ट किया गया। बताया की पुलिस शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला रही है।

Leave a Comment