बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नवसंबंधन, दीर्धीकरण, स्थायी संबंधन हेतु महाविद्यालय का शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति के निर्देश पर गठित टीम ने किया जांच। जिसका नेतृत्व टीम के संयोजक प्राचार्य प्रो. अनुज रजक ने की। जांच टीम में सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन व संतोष तिवारी शामिल थे। टीम ने शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर बिक्रमगंज व मौनी बाबा यमुना दास लखराजो महाविद्यालय, बिक्रमगंज सहित मोहमद सैफ महाविद्यालय घोसिया कलां पहुंच राज्य सरकार द्वारा जारी हर बिंदुओं पर जांच किया। इस संबंध में गठित टीम के संयोजक सह प्राचार्य अंजबित सिंह महाविद्यालय, बिक्रमगंज प्रो.अनुज रजक ने बताया कि जांच में किसी भी महाविद्यालय की मानक प्रारूप तहत भूमि अधिकतम दो स्थानों पर हो सकती है तथा एक भूखण्ड से दूसरे भूखण्ड के बीच की दूरी 5 किमी. के अन्दर होनी चाहिए। जिसकी दूरी का सत्यापन अंचलाधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। साथ ही भूमि महाविद्यालय, समिति, ट्रस्ट के नाम से हो। एसडीओ द्वारा प्रमाणित मानचित्र संलग्न रहें। महाविद्यालय शहरी क्षेत्र में अवस्थित हाने की स्थिति में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत से प्रमाणित व परिनियमानुसार लीज की भूमि 60 वर्ष के लिए निबंधित अथवा 33 वर्ष के लीज होने पर वन टाइम रिनुअल क्लॉज के साथ निबंधित होनी चाहिए।महाविद्यालय के प्रस्तावित भूमि का नजरी नक्शा संबंधित अंचल कार्यालय के अमीन के द्वारा बना होना चाहिए। वही ट्रस्टी के नाम से भूमि होने की स्थिति में ट्रस्टी द्वारा प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय के लिए ही निर्दिष्ट मापदण्ड अंतर्गत प्रतिवेदन भूमि के चिन्हिकरण संबधित कार्यवाही में स्पष्ट रूप से उल्लेख होनी चाहिए। जबकि सीनेट सदस्य संतोष तिवारी व डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि यदि कोई महाविद्यालय जांच में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के अधिनियमों, परिनियम, अध्यादेशों, नियमों विनियमों एवं निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उसकी रिपोर्ट जल्द ही जांच संयोजन द्वारा भेजी जायेगी। दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में संयोजक प्रो. रजक के पहुंचते ही उनका महाविद्यालय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जहां प्रो. अनुज ने महाविद्यालय अंतर्गत प्रायोगिक विषयों से संबंधित उपकरण, शौचालय, पानी, बिजली, गैस प्लांट, फर्निचर, आरओ पेयजल प्लांट, पुस्तकालय, खेल ग्राउंड, शिक्षक कक्ष, वाचनालय, छात्रा कॉमन रूम, चहरदीवारी,
औषधालय, कैंटीन, विषय प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स रुम सहित महाविद्यालय के मुख्य बिंदुओं की जांचोपरांत स्थित संतोषजनक बताया। जबकि अन्य नवसंबंधन, दीर्धीकरण, स्थायी संबंधन महाविद्यालय का जांच की रिपोर्ट अभी गोपनीय रखा है। वहीं इस जांच अभियान को लेकर अन्य महाविद्यालय में भी मानक अनुपालन को लेकर हड़कंप मची है।