अनुदान के बदले वेतनमान एवं 7 वर्षों के बकाये अनुदान आदि मांगों को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र के रामश्रय प्रसाद उच्च विद्यालय रकसियां, कन्या उच्च विद्यालय तेंदुनी सहित सभी वित्त रहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने होली में भी वेतन एवं अनुदान नहीं मिलने की बात करते हुए सरकार की नीतियों की तीव्र निंदा की। संघर्ष मोर्चा के रोहतास जिला के सचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अनुदान के बदले वेतनमान, वर्षों से बकाये अनुदान का एक मुस्त भुगतान करने, निलंबित विद्यालय कोड को वापस करने, कार्यरत सभी शिक्षाकर्मियों को सेवा समायोजन करने, सेवा निवृति की आयु बढ़ाने, सेवा निवृति के बाद पेंशन देने आदि मांगों को लेकर संघर्ष शुरू किया गया है। जब तक मांगे पूरी नहीं होती है संघर्ष जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में बिपिन बिहारी सिंह, हीरा सिंह, गोपाल पांडेय, रेनू तिवारी सहित सभी शिक्षा कर्मी शामिल थे