Bakwas News

प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी में बीडीओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की बैठक 

काराकाट प्रखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमे प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शिवानी गुप्ता, प्रखंड आवास प्रवेक्षक गणेश कुमार, सभी विकास मित्र सहित सभी सर्वेक्षणकर्ता शामिल थे। बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने बताया की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के योग्य लाभुकों को आवास सूची प्लस में शामिल करने के लिए बैठक रखी गई थी जिसमे सभी को उनके कई तरह की निर्देश दिया गया है । बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में जाकर विकास मित्र सर्वे कर रिर्पोट देगें ताकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के योग्य लाभुकों को आवास सूची योजना में जोड़ने से न छूटे। इसमें कोई कोताही बर्दश नही किया जायेगा, यदि पैसे के लेन-देन की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। बताया की प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सर्वेयर और विकास मित्रों की टीम गांव व टोला स्तर पर आवास प्लस प्रविष्टि का सत्यापन करेंगे और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी योग्य लाभुक न छूटे । जिसमे प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से सभी विकास मित्रों को विकास रजिस्टर 2.0 में टोलावार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के वैसे परिवारों की सूची बनाने सहित जिन्हें पात्रता के अधीन आवास योजना का लाभ न मिला हो, उपलब्ध कराने को कहा गया है। रजिस्टर 2.0 में अपात्र लाभुकों के आकड़ों से संबंधित सूची भी विकास मित्र को उपलब्ध कराने को कहा गया। बताया की विकास मित्र सर्वेक्षण के दौरान दोनों सूचियों के साथ सर्वेयर के साथ जाएंगे एवं आवश्यक मदद करेंगे। जिसमे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र परिवार सर्वेक्षण से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। माईक्रो प्लान गांव स्तर से तैयार कर सर्वेयर एवं विकास मित्रों को उपलब्ध कराया जाएगा एवं उसका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। वहीं सर्वेक्षण के दौरान कुछ मानकों के आधार पर लाभुकों की पात्रता तय की गई है। जिसमे वैसे परिवार जो पहले से पक्के मकान में रहते हैं, चार पहिया वाहन, उन्नत कृषि उपकरण या पचास हजार से अधिक के किसान क्रेडिट कार्ड के धारक हैं, वे इस योजना के लिए अपात्र होंगे। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारी, पंजीकृत कृषि उद्यमी, व्यवसाय करदाता और जिनके पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि है, वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शिवानी गुप्ता, आवास प्रवेक्षक गणेश कुमार, सभी विकास मित्र सहित सर्वेक्षणकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment