विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज कार्यालय में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (सीजीआरएफ) के नेतृत्व मे विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सीजीआरएफ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के ने बताया कि शनिवार को आयोजित शिविर में प्रशाखा के विभिन्न पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार, विपत्र भुगतान, नए विद्युत संबंध, कृषि हेतु विद्युत संबंध, खराब मीटर को बदलने हेतु एवं अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन हेतु उपभोक्ता पहुंचे। कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया। जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे, उनका आवेदन पत्र ले लिया गया है तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत शनिवार को विपत्र सुधार से सम्बंधित कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए तथा जिनके विपत्र मे कैंप स्थल पर सुधार संभव थे उनके कैंप स्थल पर ही 4 आवेदनों का निष्पादन कर दी गयी है। विद्युत विपत्र सुधार कैंप में ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं के द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया। उक्त शिविर में सीजीआरएफ के द्वितीय सदस्य हरेंद्र कुमार पाण्डेय, तृतीय सदस्य अमित कुमार एवं प्रधान लिपिक जुबैर अंजुम आदि उपस्थित थें।