Bakwas News

जिस सांप ने काटा उसे बोतल में बंद कर युवक पहुंच गया अस्पताल फिलहाल युवक का इलाज चतरा सदर अस्पताल में चल रहा है*

*जिस सांप ने काटा उसे बोतल में बंद कर युवक पहुंच गया अस्पताल फिलहाल युवक का इलाज चतरा सदर अस्पताल में चल रहा है*

 

*चतरा – जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक को जिस सांप ने काटा उसे ही बोतल में बंद कर वह अस्पताल पहुंच गया। चतरा सदर अस्पताल में फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।*

*मामले के बार में बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम प्रेम गंझू है। वह सब्जी बेचने के लिए चतरा गया हुआ था। लेकिन सब्जी बेच कर वापस लौटने के दौरान तेतरिया गांव के पास टमाटर की खेत में प्रेम ने एक सांप देखा और उसे पकड़ने के लिए खेत में घुस गया। सांप को पकड़ने के दौरान प्रेम की उंगली पर सांप ने डंस लिया। लेकिन इसके बावजूद प्रेम नहीं रुका और गुस्से में सांप को पकड़ कर बोतल में बंद कर दिया।*

*सांप को बोतल में बंद कर वह फिर इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल सांप को लेकर ही पहुंच गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।*

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment