Bakwas News

सीओ अरशद मदनी ने जनता दरबार में निपटाए जमीन विवाद के कई मामले

आमस थाने में जनता दरबार में सीओ अरशद मदनी निपटारा करते जमीन विवाद की शिकायतें

आमस, गया
जनता दरबार में जरूरी दस्ताबेज लेकर ही आएं-अरशद मदनी

गया जिले के आमस थाने में शनिवार को सीओ अरशद मदनी की अगुआई वाली जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़ी कई मामले सुलझा लिए गए। वहीं तीन पुराने मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गई। इसके बाद फैसले के लिए अगली तिथि मुकर्रर की गई है। दरबार में दो नए मामले भी आए। जिसे संबंधित राजस्व कर्मी को जांच का जिम्मा सौंप गया है। सीओ ने बताया कि अधिकांश मामले आपसी विवाद के आ रहे हैं। जिसे सुलझाने में थोड़ा वक्त लग रहा है। इन्होंने बताया कि कुछ मामले वर्षों पुराने हैं, जिसकी सुनवाई चल रही है। कहा अधिकांश शिकायतकर्ता बिना दस्ताबेज के सिर्फ आवेदन लेकर चले आते हैं। कहा जमीन विवाद से जुड़ी शिकायत जरूरी दस्ताबेज लेकर ही दरबार में आएं। तब उसे सुलझाना आसान होगा। इधर कुछ श्किायतियों ने महीनों बाद परिमार्जन, एलपीसी व दाखिलखारिज के नहीं सुलझने को लेकर गुस्से में दिखे। मौके पर थानेदार शैलेश कुमार, कमल रजक, वृजबिहारी रजक, दुलाचंद यादव, संजय यादव, मोहन आदि रहे।

Leave a Comment