Bakwas News

A drug addict was arrested and sent to jail, FIR registered.

औरंगाबाद जिला के रफीगंज पुलिस ने डाकबंगला के पास से एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में रफीगंज थाना के पीटीसी जनमेजय कुमार दुबे के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई, उन्होंने यह उल्लेख किया कि ड्यूटी दौरान सूचना मिली कि शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे हैं, जाकर देखा कि हल्ला हंगामा और गाली गलौज कर रहा है, नाम पता पूछा गया तो भल्लूखैरा गांव निवासी इंद्रजीत यादव बताया। वर्तमान पता डाकबंगला ही बताया। नाम बताने के क्रम में शराब से तीखी दुर्गंध आ रही थी, हिरासत में लेते हुए रफीगंज थाना में लाया गया। अल्कोहल पुष्टि हेतु ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई, जाँचो उपरांत पुष्टि के बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment