Bakwas News

Married woman absconded leaving behind two children, woman’s father lodged an FIR

औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखण्ड के एक गांव में दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग महिला को फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। फरार महिला के52 वर्षीय पिता ने  रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया है कि 27 वर्षीय मेरी पुत्री का 2017 में झारखंड में शादी हुई है। मेरी पुत्री अपने दो बच्चों के साथ विगत तीन माह से मेरे घर में रह रही थी। कुछ दिनों से मेरे घर के मोबाइल नंबर से वह किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करती थी। अचानक मेरी पुत्री दोनों बच्चों को छोड़कर 18 नवंबर 2024 की अपराह फरार हो गई है।मुझे आशंका है कि गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवास धर्मेंद्र यादव ही मेरी बेटी को लोभ लालच देकर भगा ले गया है।  पूर्व में भी मेरी बेटी से बात करता था।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

Leave a Comment