औरंगाबाद के पौथु पुलिस ने यदुविगहा में पांच घर पर कोर्ट के निर्देशानुसार इस्तिहार चस्पाया गया। पुअनि धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ गांव में पहुंचे और राजेश्वर यादव, राकेश उर्फ पिंटू, कलावती देवी, गायत्री देवी एवं अखिलेश यादव के घर पर इस्तिहार चस्पाया।इस संबंध में थानाध्यक्ष आकाश राज ने बताया कि मारपीट मामले में पौथु थाना कांड संख्या44/21 दर्ज है।इस मामले में उक्त सभी फरार चल रहे हैं।कोर्ट के निर्देशानुसार इनके घर पर इस्तिहार चस्पाया गया।इस कारर्वाई के बाद अगर कोर्ट में पेश नहीं होते हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार आगे कार्रवाई होगी