Bakwas News

Class 8 student was molested, beaten up when family objected

औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्ग 8 की छात्रा के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में छात्रा ने रफीगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि मेरे गांव से मध्य विद्यालय लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है। विद्यालय से छुट्टी होने के बाद मैं अपना घर आ रही थी।कि रास्ता में मेरे गांव के ही तीन युवक अश्लील हरकत एवं छेड़खानी करने लगे। और गलत नियत से हमें पकड़ लिया। मेरे द्वारा हल्ला करने पर सभी तीनों भाग गए। मैं जाकर सारी बातें अपने दादा से कहा तो दादा उनके परिजनों से शिकायत लेकर पहुंचे। जैसे ही उनके दरवाजे पर उक्त बातें बताई उस घर के सभी सात सदस्य मिलकर दादाजी को मारपीट किया।और जान से मारने की नियत से गला दबाने लगे। अगल-बगल के लोग वहां आए जिससे मेरे दादाजी की जान बची। मेरे पिता रांची में रहकर मजदूरी करते हैं।इसी का फायदा उठाकर यह लोग बराबर मुझे छेड़छाड़ करते हैं। इन लोगों द्वारा की गई छेड़छाड़ के बारे में मैं अपने विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को भी शिकायत की है। तथा महिला थाना औरंगाबाद को भी बताए।परंतु इन लोगों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर मैं न्याय एवं सुरक्षा हेतु यह आवेदन पत्र दे रही हूं।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

Leave a Comment