बजरंगी साह के हत्या के मामले में निरूद्ध विधि विरुद्ध बालक दो वर्ष पूर्व भी एक किशोर की हत्या कर उसे बोरे में बंद कर सड़क के चाट में फेक दिया था। इस बात की जानकारी एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे बिक्रमगंज स्थित अपने कक्ष प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बुधवार को 10:15 बजे नासरीगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली की बरडीहा गांव में बजरंगी साह पिता स्व गोरखसाह को ईंट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह सासाराम भेज दिया गया। उन्होंने ने कहा कि हत्या के आरोपी वर्ष 2022 में बरडीहा गांव के 13 वर्षीय बच्चे की हत्या कर बोरे में शव को रखकर सड़क के किनारे फेक दिया था। इस संबंध में नासरीगंज कांड संख्या 105/22 दर्ज किया गया था। उस कांड में इस विधि विरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह सासाराम भेजा गया था।