धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
पैक्स के सभी सदस्यों को दिलाता हूॅं उनका वास्तिवक हक-रमेश सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड में पैक्स चुनाव के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए दूसरे दिन सोमवार को कुल 52 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 10 व सदस्य पद के लिए 42 आवेदन भरे गए। अध्यक्ष पद के लिए आमस पैक्स के वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह, महुआवां के प्रभात कुमार, करमडीह के रमेश सिंह, झरी के दीपू सिंह शामिल हैं। इसके अलावा सांवकला पैक्स से मुखिया प्रतिनिधि अशोक सिंह, रामपुर से युवा नेता दीपक यादव अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। सदस्य पद के लिए सांवकला से उपेन्द्र प्रसाद ने भी नामांकन किया है। पहले दिन रविवार को अध्यक्ष पद के लिए अकौना पैक्स के अध्यक्ष राशिदउलहक, कलवन मो. अत्ताउल्लाह खान, सांवकला से उमाशंकर सिंह, उदय कुमार, आमस से अरविंद मिश्रा आदि ने नामांकन किया था। सोमवार को रामपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दिव्यांग दीपक यादव ट्राइसाइकिल पर ब्लॉक पहुंच अपना पर्चा भरा। वह पिछले कई चुनाव से अध्यक्ष पद के लिए अपना किश्मत आजमा रहा है। वहीं दिन भर ब्लॉक परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। यहां अघ्यक्ष पद के उम्मीदवार कई लक्जरी कार व सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ आकर नामांकन करने पहुंच रहे हैं।
मौके पर रहे-
रविन्द्र उर्फ पिन्टू सिंह, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, रौबिन सिंह, गुप्ता सिंह, बड़े, रविन्द्र सिंह, राजा सिंह, गोरे सिंह, बाबर खां, अनवर हुसैन सोनी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, दुलारचंद यादव, शैलेश कुमार, उदय सिंह, गोलू सिंह, बिट्टू सिंह, लक्की सिंह आदि मौजूद थे।